नैनीताल। अपनी कंपनी बनाने में विद्यार्थियों को भारत सरकार मदद करेगी। इसके लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ताकि यहां छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाए और विद्यार्थी स्टार्टअप कर सके।
वाणिज्य के विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना, उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड की ओर से कल यानि 30 मार्च से 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें अधिकतम 45 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद जो छात्र स्टार्टअप के लिए इच्छुक होगा, भारत सरकार मदद करेगी। उन्होंने बताया कि उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को https://duy-heduk.org/registration/participant के माध्यम से पंजीकरण कराना अनिवार्य है।