बरेली। बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंची महिला के पति को ही इंस्पेक्टर ने बैठा लिया। आरोप है कि इंस्पेक्टर के इशारे पर दरोगा ने उसकी जमकर पिटाई की। परेशान महिला बाजार गई और कीटनाशक लाकर थाने के गेट पर खा लिया। इससे इंस्पेक्टर बैकफुट पर आ गए। तत्काल ही महिला की रिपोर्ट लिखकर उसके पति को छोड़ दिया। मामले में एसएसपी ने जांच बैठा दी है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के मुताबिक बुधवार रात उसका पति बाहर गया था। वह बेटे के साथ कमरे में सो रही थी। गांव के ही ब्रजेश व इंद्रजीत अपने दो साथियों के संग उसके मकान में घुस आए। उसे तमंचा दिखाकर चारों ने दुष्कर्म किया। महिला ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी देते फरार हो गए।
पति के साथ थाने पहुंची थी महिला
बृहस्पतिवार सुबह महिला तहरीर लेकर पति के साथ नवाबगंज कोतवाली पहुंची। आरोप है कि इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने उसके पति को बैठा लिया। वह दिन भर रिपोर्ट दर्ज कराने और पति को छुड़ाने के लिए गुहार लगाती रही पर पुलिस ने उसके पति की पिटाई कर दी। शाम चार बजे तक कार्रवाई नहीं हुई तो महिला ने बाजार से विषाक्त पदार्थ खरीदा और कोतवाली गेट पर आकर निगल लिया।
महिला की हालत विगड़ी तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस उसे सीएचसी ले गई। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तब इंस्पेक्टर ने महिला के पति को छोड़ दिया और आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। सीओ नवाबगंज हर्ष मोदी समेत महिला पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर महिला व उसके पति के बयान दर्ज किए।
आरोपियों पर पहले भी दर्ज करा चुकी है रिपोर्ट
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि महिला ने जिन लोगों को नामजद किया है, वह उन पर पहले भी इसी तरह की रिपोर्ट करा चुकी है, उस मामले में एफआर लग चुकी है। बताया गया कि दोनों पक्ष थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही थी तभी महिला ने कुछ खा लिया। उसकी हालत ठीक है। उसकी रिपोर्ट लिख ली गई है। थाना प्रभारी पर जो आरोप हैं और सही घटनाक्रम पता करने के लिए एसपी उत्तरी को जांच दी गई है।
नवाबगंज सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण यादव ने बताया कि पुलिस टीम महिला को लेकर अस्पताल आई थी। महिला बता रही थी उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया है। जिला अस्पताल में उसका उपचार शुरू हो गया है।