हमीरपुर : उरई जा रही रोडवेज डिपो की बस का अचानक ब्रेक पाइप फटने से ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद बस एक ई-रिक्शा से टकरा गई और असंतुलित होकर बहकने लगी। जिसके बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। लोगों की भीड़ देख चालक बस को रोड में खड़ी करके मौके से भाग निकला।
गुरुवार की सुबह हमीरपुर डिपो की रोडवेज बस उरई के लिए रवाना हुई। बस में करीब 40 से 50 यात्री बैठे हुए थे। जैसे ही बस कालपी चौराहा के पास पहुंची कि तभी वहां खड़े एक ई-रिक्शा में बस ने टक्कर मार दी। जिसमें ई-रिक्शा चालक पचोले घायल हो गया। इसके बाद बस असंतुलित होकर असंतुलित हो गई। इस घटना से बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। वहीं घटना के बाद तमाम लोग एकत्र हो गए। लोगों की भीड़ देख चालक बलखंडी बीच रोड में बस छोड़कर भाग निकला। वहीं सवारियां बस से उतरकर नीचे आ गए। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया और बस को रोड से हटवाया। बस में सवार परिचालक शिवप्रकाश ने बताया कि अचानक ब्रेक न लगने के कारण घटना घटित हुई। वहीं कालपी चौराहा तक करीब दस यात्रियों सके टिकट बने थे। बस में करीब 40 से 50 यात्री सवार थे। इस मामले में फोरमैन धर्मेंद्र सचान ने बताया कि बस का ब्रेक पाइप फटने के कारण बस असंतुलित होकर टकरा गई। बस को कार्यशाला से चेक करने के बाद रवाना किया गया था।