मौदहा। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में होली खेलने के दौरान दो पक्षों में संघर्ष हुआ है। इस संघर्ष के दौरान एक ही पक्ष के पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इचौली गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है, यहां दरवाजे के बाहर होली खेल रहे लोगों पर लाठी डंडों से हमला किया गया है, इस हमले के दौरान पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घायल अजय ने कहा की वह लोग अपने दरवाज़े के सामने होली खेल रहे थे, तभी गांव का ही रहने वाला मंगल अपने दोनों बेटों अजय और अंकुश के साथ आया और गाली गलौज करने लगा। अजय का कहना है की जब गाली देने से मना किया तो उन लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया।
इस हमले के दौरान अजय उसके पिता नत्थू माँ कृष्णा दोनों भाई विक्रम और मोहित घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जिनमें से चार लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रिफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।