बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव की छेड़खानी की पीड़िता गुरुवार की दोपहर एसपी से न्याय की गुहार लगाई। बताया कि बीते 25 मार्च का होली के दिन आरोपी ने मेरे साथ छेड़खानी की। मैं किसी प्रकार खुदको उसके चंगुल से मुक्त कराकर अपने घर वालों को आपबीती बताई। इसके बाद उसी दिन आरोपी ने अपने भाइयों के साथ मेेरे घर में पहुंचकर मेरे घर में तोड़फोड़ किया। इसके बाद मेरे द्वारा अपने मां—बाप के साथ गड़वार थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई गई। लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय उल्टे मेरे पिताजी को फंसाने की धमकी दे रही है। आइए सुनते हैं पीड़िता ने क्या कुछ कहा।