बाराबंकी। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग अपनी कार्यवाई मे लग गया है इसी क्रम मे एसडीएम नवाबगंज व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने चार पहिया वाहनो मे लगे राजनैतिक दलो के झंडो को हटवाकर उनके चालकों को सख़्ती से कहा गया कि जब तक आदर्श आचार संहिता प्रभावी है तब तक वाहनो पर राजनैतिक पार्टियों के झंडे व प्रचार सामग्री मिलने पर चालान के साथ कार्यवाई की जाएगी।
एसडीएम नवाबगंज बिजय कुमार त्रिवेदी व क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी गुरुवार को सड़को पर निकले और लगभग आधा दर्जन खड़े वाहनो पर सख्ती दिखाते हुए उनमे लगाए गए विभिन्न दलो के झंडो को हटवाया और कड़ी चेतावनी देकर कहा कि दोबारा इस तरह मिलने पर केस दर्ज करके कार्यवाई की जाएगी इस दौरान हड़कंप मचा रहा और तमाम चालक स्वयं ही झंडो को हटाते नज़र आये।