पटना। बिहार में आज जहां पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन है वहीं दूसरे चरण का नामांकन भी आज से शुरू हो जाएगा। पहले चरण के आखिरी दिन में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई पर नामांकन होना है। ऐसे में औरंगाबाद सीट पर कांग्रेस और आरजेडी में सिर फुटव्वल जारी है।
कांग्रेस लगातार आरजेडी से अभय कुशवाहा को हटाने और अपने उम्मीदवार को सीट देने की मांग कर रही है। अब नामांकन में कुछ ही समय बचा है ऐसे में दोनों पार्टी को हर हाल में कुछ घंटे के भीतर मसले को सुलझाना होगा।
जमुई से नामांकन करने पहुंची अर्चना रविदास
जमुई से अर्चना रविदास नामांकन करने के लिए समाहारणालय पहुंची हैं। वह अपने समर्थकों के साथ यहां आई हैं। वह जल्द ही नामांकन प्रक्रिया पूरी कर बाहर निकलेंगी।
गया सीट से जीतन राम मांझी और कुमार सर्वजीत भरेंगे पर्चा
वहीं गया सीट से एनडीए से जीतन राम मांझी आज जहां पर्चा भरेंगे वहीं आरजेडी की तरफ से कुमार सर्वजीत भी आज पर्चा भरेंगे।
जमुई से अरुण भारती आज भरेंगे पर्चा
बता दें कि जमुई से एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान ने अपने जीजा अरुण भारती को टिकट दिया है। वहीं, जमुई से आरजेडी की तरफ से अर्चना रविदास नामांकन करने पहुंची हैं।
नवादा से विवेक ठाकुर और श्रवण कुशवाहा भरेंगे पर्चा
बिहार की नवादा लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार विवेक ठाकुर आज सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, महागठबंधन की तरफ से आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा पर्चा भरेंगे।
दूसरे चरण का नामांकन भी आज
बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन का क्रम शुरू हो जाएगा। दूसरे चरण में किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर एवं बांका संसदीय क्षेत्र में चुनाव होना है।
पांचों लोकसभा क्षेत्र में जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद प्रत्याशी पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 03:00 बजे तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तिथि चार अप्रैल है। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। आठ अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि है। मतदान 26 अप्रैल को होगा।