सिद्धार्थनगर | नेपाल से भारत में घुसपैठ करते हुए दो चीनी नागरिकों को बॉर्डर क्षेत्र के बभनी तिराहे से गिरफ्तार किया गया। इनके पास नेपाल का पासपोर्ट और वीजा सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं। पुलिस ने विदेशी न अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सीओ सदर सुजीत कुमार राय के मुताबिक मंगलवार को मोहाना पुलिस 5 और एसएसबी 66वीं वाहिनी की टीम गश्त पर थी। टीम को बॉर्डर क्षेत्र के न बभनी तिराहे के पास दोनों चीनी नागरिकों को पकड़ा। पुरुष ने अपना क नाम झोऊ और महिला ने युआन युहान में बताया है।
इनके पास से नेपाली वीजा – मिला। बताया जाता है कि नदी के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। उनके पास दो चीनी पासपोर्ट, नेपाल का न वीजा और टूरिस्ट वीजा, दो मोबाइल फोन, नेपाल के दो सिम कार्ड, चीन के दो सिम कार्ड, दो छोटे बैग में भिन्न- वभिन्न प्रकार के नौ कार्ड मिले हैं। पुलिस छानबीन कर रही है।