कांग्रेस की उम्मीदवार को लेकर बवाल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बीते दिन अपने उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी की। कांग्रेस ने इस लिस्ट में कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र से एक आईपीएस अफसर की पत्नी अंजलि निंबालकर को टिकट दिया है। टिकट देने के बाद से यहां सियासी बवाल छिड़ गया है।

कांग्रेस उम्मीदवार के पति हैं आईपीएस
दरअसल, अंजलि निंबालकर के पति आईपीएस हेमंत निंबालकर वर्तमान में कर्नाटक के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त हैं और अब भाजपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा ने चुनाव आयोग से आईपीएस का जल्द से जल्द तबादला करने की मांग की है।

भाजपा ने की ट्रांसफर की मांग
स्थानीय भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग के पास जाकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त हेमंत निंबालकर का ट्रांसफर करने की मांग की। भाजपा ने कहा कि हेमंत ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए उत्तर कन्नड़ से पत्नी को उम्मीदवार बनवाया है।

भाजपा ने ये भी आरोप लगाया की वो अपनी पत्नी के लिए प्रचार भी कर रहे हैं।

हितों का होगा टकराव
भाजपा ने ये भी मांग करते हुए कहा कि आईपीएस को सभी चुनावी कार्यों से मुक्त कर देना चाहिए, क्योंकि इसके बिना हितों का टकराव हो रहा है।

Related Articles

Back to top button