हमीरपुर : मौदहा कोतवाली क्षेत्र के इचौली गांव में बीती रात अज्ञात परिस्थितियों से एक घर में आग लग गई। आग लगने से घर में बंधी छह बकरियां जलकर मर गईं व गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गया।
इचौली गांव निवासी रामऔतार निषाद का छोटा बेटा कृष्णा इचौली के जिगनौड़ा नई बस्ती में परिवार सहित रहता है। होली खेलने के बाद घर के सभी सदस्य सो गए। रात करीब एक बजे मुहल्ले के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया कि घर में आग लगी है। इसी बीच कृष्णा व स्वजन की नींद खुली तो वह बाहर की ओर दौड़ पड़े। पीड़ित ने बताया कि घर के अगले हिस्से में छप्पर व पिछला हिस्सा पक्का बना हुआ है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है। वहीं रात में ही प्रधान प्रतिनिधि गंगादीन वर्मा व सपा नेता विवेक पाल पहुंचे और पुलिस व लेखपाल को सूचित किया। पिता रामऔतार ने बताया कि शार्ट सर्किट होने की संभावना नहीं है, क्योंकि वह कंडे भरे थे। इस कारण बिजली का कोई कनेक्शन नहीं दिया गया था। सूचना पर पहुंचे एसआइ रिंकू तिवारी, लेखपाल कैलाश साहू, पशु चिकित्सक राजेश ने जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही है।