हमीरपुर : लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी राहुल पांडेय व पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने थाना कुरारा व सुमेरपुर क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आगामी सामान्य लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ सबसे पहले कुरारा थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों व मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। उच्चाधिकारियों ने इस मौके पर क्रिटिकल व वल्नरेबुल मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर विशेष सतर्कता बनाए रखने तथा अराजक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी अराजक तत्व के द्वारा चुनाव को प्रभावित किए जाने पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद डीएम व एसपी ने सुमेरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मतदेय स्थलों व मतदन केंद्रों का निरीक्षण करते हुए वहां के ग्रामीणों से जानकारी हासिल की और उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने की भी अपील की। पुलिस बल के साथ उच्चाधिकारियों ने पैदल गश्त भी की।