जौनपुर के बदलापुर थाने पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने थाने के गेट पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने…
जौनपुर जनपद के बदलापुर थाने पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने थाने के गेट पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में युवक से ज्वलनशील पदार्थ की बोतल छीनकर थाने के अंदर ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवक विकास कुमार हरिजन मजदूरी न मिलने और ठेकेदार के मारपीट करने का मुकदमा लिखाने के लिए कई दिनों से थाने का चक्कर काट रहा था। पुलिस मुकदमा लिखने में हीलाहवाली कर रही थी।
ये है पूरा मामला
खुटहन थाना क्षेत्र निवासी विकास कुमार हरिजन ने बदलापुर कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह कुछ दिनों पूर्व गांव के सत्यदेव सिंह के ठेके में मजदूरी कर रहा था। आरोप है कि युवक अपनी मजदूरी का बकाया पैसा बार बार मांगता रहा, लेकिन ठेकेदार पैसा नहीं दे रहा था। यह भी आरोप है कि ठेकेदार जातिसूचक शब्दों के साथ उसकी पिटाई भी कर दी। इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे युवक की बात न सुनी गई। इस बात से आहत युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि वहां पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
क्या कहती है पुलिस
घटना के बाबत एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक का पैसे का लेन देन का विवाद चल रहा है। इसी को लेकर थाने में युवक ने दबाब बनाने की कोशिश की। यह पूरी तरह से षडयंत्र के तहत किया गया है। युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है