पुलिस की लापरवाही से बिना पोस्ट मार्टम कराए ही मौत कुआं के साथी मृतक को उठा ले गए घर ।
मिश्रित सीतापुर। महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर चौरासी कोसी परिक्रमा दिनांक 24 मार्च को बुड़की स्नान के साथ समाप्त हो गया हैं । अब यह धार्मिक मेला सामाजिक मेले में परिवर्तित हो गया है । और 7 मार्च तक चलता रहेगा । इस मेले में आकासी झूला , मौत कुआं आदि मनोरंजन के सर्कस लगे हुए है । जानकारी के मुताविक बीती रात मौत कुआं में जनपद पीली भीत थाना पूरनपुर के निवासी आशिक अली पुत्र इबरार उम्र 40 वर्ष अपनी मोटर साइकिल से स्टंट दिखा रहे थे । मौत कुछ में मोटर साइकिल चलाते समय बैलेंस बिगड़ जाने के कारण नीचे गिर गए । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए । उनके साथियों व्दारा सरकारी एम्बूलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रित ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान उन्हे मृत घोषित कर दिया गया । कोतवाली पुलिस को घटना हो जाने की सूचना होने के बावजूद भी कोतवाली पुलिस काफी देर में पहुंची । तब तक मौत कुआं चलाने वाले साथी मृतक का शव बिना पोस्ट मार्टम कराए ही अपने घर को उठा ले गए है । जिससे मेला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही खुल कर सामने आ रही है ।