नई दिल्ली। आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। माना जा रहा है कि वह बड़े खुलासे कर सकती हैं।
सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार शाम आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय मुलाकात की थी।
‘दिल्ली की महिलाओं को 1000 रुपये जरूर मिलेंगे’, पत्नी सुनीता ने पढ़ा अरविंद केजरीवाल का संदेश
इससे पहले 23 मार्च को हुई थी मुलाकात
बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाला से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 28 मार्च तक छह दिन की ईडी हिरासत में भेजा था। इससे पहले शनिवार 23 मार्च को सुनीता केजरीवाल ने ईडी के दफ्तर में सीएम केजरीवाल से मुलाकात की थी।
मालूम हो कि ईडी ने दो घंटे की पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च की शाम गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने दिल्ली सीएम को कोर्ट में पेश कर 28 मार्च 2024 तक हिरासत में लिया है।
यह है मामला
यह मामला दिल्ली आबकारी नीति 2022 को तैयार करने और इसे लागू करने में कथित अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था। यह मामला जुलाई 2022 में दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार द्वारा उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना को सौंपी गई एक रिपोर्ट से सामने आया, जिसमें नीति के निर्माण में कथित खामियों की ओर इशारा किया गया था।