रुद्रपुर। सड़क हादसे में रविवार को स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई जिससे परिवार में होली की खुशियां गम में बदल गईं। परिजनों ने गमगीन माहौल ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
रविवार देर रात रंपुरा निवासी रवि पाल (22) पुत्र छेदालाल गंगापुर रोड से लौट रहा था। तभी रवि की स्कूटी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश में हादसा हुआ था।
वहां से गुजर रहे रवि के परिचित लोगों ने उसे पहचान लिया और सूचना परिजनों को दी। इसके बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया। बाद में परिजन उसे बरेली के एक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।