मनरेगा योजना में श्रमिकों की फ़र्ज़ी हाजरी लगा कर जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार ।

सीतापुर।
खैराबाद विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगापुर उल्फतराय में इन दिनों मनरेगा योजना में श्रमिकों की फ़र्ज़ी हाजरी लगा कर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, उक्त ग्राम पंचायत में हो रहे फर्जीवाले से गंगापुर उल्फतराय सुर्खियों में बना हुआ है, उसके बावजूद जारी फर्जीवाड़े पर ज़िम्मेदारों के द्वारा कार्यवाही ढाक के तीन पात ही नज़र आई है।
बताते चले ग्राम पंचायत गंगापुर उल्फतराय में कार्य सुरेश की बोरिंग से बेंचे लाल की बाग तक हो रहा था। जिसमें जमकर फर्जी हाज़री लगाई जा रही थी। लेकिन उसके बाद पुनः ग्राम पंचायत के मजरा खुरेहटा में श्रीकेशन के खेत से काशीराम के खेत तक बंधा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमे 24 मार्च को एक कार्य पर 04 मास्टर रोल जारी हुए थे जिसमें जारी मास्टर रोलों पर 33 श्रमिको की फर्जी हाज़री लगाई जा रही है। बताया यह जा रहा है जो ऑनलाइन फ़ोटो अपलोड किए जा रहे है वो काफी पुराने है ज़िम्मेदारों के द्वारा फ़ोटो से फ़ोटो अपलोड किए जा रहे है। अब देखना यह है सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी मनरेग योजना में जारी भ्रष्टाचार पर जिला प्रशासन संज्ञान लेता है या यूं ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन अनजान बना रहेगा।

Related Articles

Back to top button