हमीरपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जलालपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए निडर होकर मतदान करने का संदेश दिया है।
मंगलवार के दिन उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष यादव के नेतृत्व में जलालपुर थाना पुलिस व एक कंपनी सीआरपीएफ के जवानों ने कुपरा, भेड़ी डांडा, जलालपुर, ममना, धौहल बुजुर्ग गांव में फ्लैग मार्च निकाला। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में विश्वास दिलाना है कि तहसील प्रशासन पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की टीम आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। इस दौरान जलालपुर थाना प्रभारी ब्रजमोहन, उपनिरिक्षिक नरेंद्र यादव, अजीत सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।