विद्यालय में छात्रों ने स्टाफ के साथ होली पर खूब की मौज मस्ती

पीलीभीत। कंपोजिट विद्यालय मंगदपुर में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम सहगल ने होली के पौराणिक महत्व के बारे में जानकारी दी।और सभी बच्चो के संग रंग गुलाल की होली खेली।त्यौहार को लेकर छात्रों और शिक्षकों में काफी उत्साह देखा गया। प्रबंधक गंगाराम शर्मा ने सभी को होली की बधाई दी। छात्रों को होली पर अपने अंदर बुराइयों को त्यागने का संकल्प लिया।इसके बाद सारे बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ जमकर होली खेली।पर्व को लेकर छात्रों और शिक्षकों में काफी उत्साह देखा गया। होली का त्यौहार मैत्री पूर्वक मनाने का संदेश दिया है। इसके साथ ही सभी को शुभकामनाएं भी दी।सभी छात्रों शिक्षकों को मिल जुलकर होली का त्यौहार मनाने को कहा है। होली पर्व की जानकारी देते हुए बधाई दी उन्होंने सभी से प्राकृतिक रंगों से होली खेलने को कहा उन्होंने बताया कि प्रकृति के रंग हमारी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचते हैं।इस मौके पर स्टाफ और छात्र मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button