नई दिल्ली। 25 मार्च 2024 (सोमवार) को भारतीय बाजार में किसी भी प्रकार की शेयर की खरीद-बिक्री नहीं होगी। आज बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) बंद है।
बता दें कि आज होली के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा। अब बाजार कल यानी मंगलवार (26 मार्च 2024) को खुलेगा। इस हफ्ते बाजार केवल 3 दिन के लिए ही खुलेगा। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर भी बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।
ये सेगमेंट में नहीं होगा कारोबार
बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, होली और गुड फ्राइडे के मौके पर इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, एसएसबी सेगमेंट और करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट में कारोबार बंद रहेगा। वहीं, मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज भी में भी कोई कारोबार नहीं होगा।
शेयर बाजार हॉलिडे लिस्ट
वर्ष 2024 में 10 कारोबारी दिनों में शेयर बाजार बंद रहेगा। अप्रैल में दो दिन की छुट्टी है। वहीं, मई, जून, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर केवल 1-1 छुट्टी है।
बैंक हॉलिडे
होली के मौके पर देश के कई राज्य में बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि आज त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, जम्मू, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, मेघालय, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड के बैंक बंद है। हालांकि ग्राहक को ऑनलाइन सर्विस मिलेगी।