बदायूँ। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को जिला सूचना कार्यालय में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत संचालित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीषण समिति(एमसीएमसी) कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां स्थापित व संचालित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल का भी निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीषण समिति(एमसीएमसी) के माध्यम से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के प्रत्याशी या उनके अधिकृत प्रतिनिधि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से किए जाने वाले प्रचार माध्यमों व विज्ञापनों की अनुमति लेंगे इसके अतिरिक्त एमसीएमसी के माध्यम से पेड न्यूज आदि पर भी सतत मॉनिटरिंग की जाएगी।
नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने बताया कि 13 सदस्यीय एमसीएमसी समिति में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (अध्यक्ष), नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, सभी उपजिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी न्यायिक बिल्सी राशि कृष्णा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र कुमार दुबे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य अमित कुमार शुक्ला, सहायक प्रोफेसर हिन्दी डा० प्रेमचन्द्र, मान्यता प्राप्त पत्रकार कमलेश शर्मा को सदस्य तथा जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला को सदस्य सचिव बनाया गया हैं।
इस अवसर पर एडीएम एफआर वैभव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चंदोला, मत्स्य विभाग के अधिकारी अमित शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।