जेएनसीयू में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

शिविर में जो भी हमने सीखा है उसको अपने जीवन में उतारे: डा लाल विजय

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन समापन समारोह सकुशल सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ पुष्पा मिश्रा ने कहा कि स्वयंसेवकों को सात दिवसीय विशेष शिविर से जो सीख मिली है उसे समाज में अपना योगदान देना चाहिए। डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हम एकजुट रहकर अपने चरित्र का निर्माण कर सकते हैं और एक दूसरे के साथ सामंजस्य बना सकते हैं। इसी तरह हम एक दूसरे से कुछ ना कुछ सीख कर अपना विकास करते है।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ लाल विजय सिंह ने सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में जो भी हमने सीखा है उसको अपने जीवन में उतार कर छोटे-छोटे योगदान देकर जैसे साफ सफाई, जब हम अपने क्लासरूम से निकलते हैं तो लाइट ऑफ करके फैन बंद करके कहीं किसी नल से पानी टपक रहा है उसको बंद करके या अपने आसपास के स्थान को साफ करके भी हम अपना योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे गीत- होली गीत – सचिन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। सुनिधि सोनी, शालिनी, तन्नु सिंह, तनुजा सिंह, शिवानी सिंह,सोनम मौर्य,शगुन मौर्य,रिशु सिंह,सोनाली ठाकुर, सिमरन आदि ने स्वागत गीत व लक्ष्यगीत गाया। इस कार्यक्रम का संचालन ऋतुराज मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन अर्पित राय ने किया।

Related Articles

Back to top button