सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा शिविर का हुआ समापन

जगदीशपुर -अमेठी। सप्ताहभर से चल रहे राष्ट्रीय सेवा शिविर का समापन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवम मंत्री जंग बहादुर सिंह रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे मास्टर सजन बहादुर सिंह शामिल हुए।
जगदीशपुर जायस रोड पर स्थित राजा कान्ह पीजी कालेज जगेसर गंज मे चल रहे सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा शिविर समापन समारोह के मौके पर बोलते हुए पूर्व विधायक जंग बहादुर सिंह ने कहा कि समाज सेवा सर्वोपरि है चाहे वह राजनैतिक पद पाकर की जाए अथवा समाजसेवी के रूप मे खुद समाज के निर्बल असहाय गरीब परिवारों की मदद योगदान के रूप मे की जाए इसका फल गरीब तबके के लोगो से तो नहीं मिलेगा परंतु ईश्वर जरूर देगा ।विशिष्ट अतिथि के रूप मे पधारे मास्टर सजन बहादुर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा का महत्व सदा से सर्वोपरि रहा है आज भी शिक्षा के बिना जीवन मे निखार आना असंभव है शिक्षा ऐसा रत्न है जिसे ना तो चोर चुरा सकता है और ना ही कोई जबरदस्ती छीन सकता है इसलिए सभी को शिक्षा प्राप्त करना बहुत जरूरी है क्योंकि शिक्षक ही देश का भविष्य संवारेंगे ।इस अवसर पर कालेज प्रबंधक डॉक्टर एसपी सिंह, प्राचार्य डाक्टर वीरेश प्रताप सिंह,चंद्र शेखर सिंह, केके सिंह, हरिश्चंद्र राठौर, उदयभान सिंह,प्रमोद कुमार, अरूण प्रताप सिंह,चंद्र प्रकाश पाण्डेय, रेनू पाण्डेय, भीमकुमार, अनूप गुप्ता, राधा रमन पाण्डेय, अर्जुन तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button