भाजपा का केजरीवाल पर हमला

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाले में गिरफ्तारी पर भाजपा ने हमला बोला है। ईडी द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि जो लोग घोटाला करेंगे, उन्हें जेल तो जाना पड़ेगा ही।

जैसा करोगे, वैसा भरोगे
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि जो लोग गलत करेंगे उन्हें वैसा ही अंजाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो जैसा करेगा, उसे वैसा ही भरना होगा। संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल पहले कहते थे कि वो गाड़ी, बंगला कुछ नहीं चाहते, बस देश की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन अब वो केवल अपना सुख चाहते हैं और उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है।

ये ड्रामा अब नहीं चलेगा
भाजपा ने कहा कि शराब नीति में घोटाला हुआ है, इस पर कोर्ट के भी कई बयान आए हैं और ये जग जाहिर है, लेकिन क्या कोई चोर मानेगा कि उसने चोरी की है। संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल कहते थे कि जो जेल जाएगा वो सभी पद छोड़ देगा, लेकिन वो खुद सीएम पद नहीं छोड़ना चाहते हैं।

भ्रष्टाचार का जश्न मनाया जा रहा

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद संबित पात्रा ने कहा कि उनके घर के बाहर एक हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा था। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मुझे इसे एक वाक्य में बयां करना हो तो मैं कहूंगा कि केजरीवाल के आवास के बाहर भ्रष्टाचार का जश्न मनाया जा रहा है।’

दिल्ली सरकार से पूछे सवाल
सीएम केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार से सवाल करते हुए संबित ने कहा कि अगर उनकी उत्पाद शुल्क नीति इतनी अच्छी थी, तो इसे रद्द क्यों किया गया? आपने शराब खरीद की पूरी प्रक्रिया में गुटबंदी क्यों और कैसे शुरू की? अपने करीबियों को ठेके क्यों दिए?
पात्रा ने दिल्ली उत्पाद शुल्क विभाग की सलाह को नजरअंदाज करने पर दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘आपको शराब के निजीकरण के खिलाफ चेतावनी दी गई थी तो आपने क्यों नहीं सुना?’

Related Articles

Back to top button