खाटू श्याम मंदिर में भजन संध्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फतेहपुर-बाराबंकी। श्री खाटू श्याम मन्दिर जारकबीर बाबा प्रांगण में माँ उजलीदेवी सेवा संकीर्तन ग्रुप महादेव तालाब के माध्यम से खाटू श्याम मंदिर में भक्तो द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। भक्तो द्वारा इस दौरान फूलो की होली खेली गई। कस्बे के खाटू श्याम मंदिर में श्याम भक्तो द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रामनगर से आये गायक संजीव सावन ने गणेश वंदना के साथ किया। लखनऊ से आये अंशु गोस्वामी ने गाया पलको घर तैयार सवांरे खाटू श्याम आयेंगे तेरे द्वारे। गोरखपुर से आई आशी मिश्रा ने गाया तू क्यों घबराता है तेरा श्याम से नाता है। देर रात बहराइच से सोनू रस्तोगी ने गाया होली आई होली आई मस्ती छाई , कीर्तन की है रात बाबा तेरा क्या घट जाएगा। जैसे भावपूर्ण भजनों को गायकों द्वारा प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर मुकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सतीश वर्मा, बेचेलाल, केसरी,किशन सोनी, प्रखर शर्मा, सूरज गुप्ता, श्रवण कुमार के साथ सैकड़ो श्याम प्रेमी मौजूद रहे। भक्तो ने इस मौके पर फूलो की होली खेली व श्याम भगवान के भजनों पर थिरकते हुए माहौल को भक्तिमय कर दिया।

Related Articles

Back to top button