रजिस्टर्ड वसीयत में न्यायालय का आदेश आने पर ज्वलनशील पदार्थ लेकर पहुंची मां बेटी प्रशासन के होश उड़े।

तिलोई अमेठी। तहसील में न्यायिक तहसीलदार अदालत में विचाराधीन मुकदमे का आदेश आने पर पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ पेट्रोल लेकर तहसीलदार तिलोई के निवास पर पहुंचकर आत्मदाह करने का असफल प्रयास किया गया घटना की सूचना पर पहुंची मोहनगंज पुलिस ने पीड़िता को समझा बुझाकर अगले न्यायालय में मुकदमा लड़ने का सुझाव दिया वही जिला अधिकारी निशा आनंद ने बताया कि न्यायालय का आदेश हुआ है जिसमें सभी तथ्यों को देखते हुए कार्रवाई की गई है पीड़िता को अगले न्यायालय में मुकदमा लड़ने के लिए सुझाव दिया गया है मामला शांत है विवरण के अनुसार तहसील क्षेत्र के रामपुर कोची थाना मोहनगंज निवासिनी कविता सिंह पत्नी अमित सिंह ने स्वर्गीय राजेंद्र सिंह से रजिस्टर्ड वसीयत के माध्यम से उनकी चल अचल संपत्ति मध्य प्रदेश कर लिया था उसी के दाखिल खारिज के लिए तहसीलदार न्यायिक की अदालत में मुकदमा चल रहा था जिसमें दिनांक 20 मार्च को तहसीलदार न्यायिक ने कविता सिंह के पक्ष में आदेश करते हुए संपूर्ण संपत्ति को दाखिल खारिज करने का आदेश दिया था उसी से बौखलाई माया देवी पत्नी राजेंद्र सिंह अपनी पुत्री के साथ पेट्रोल लेकर तहसीलदार के आवास पर पहुंच गई और भारी हंगामा करते हुए आत्मदाह करने की चेतावनी देने लगी जिस पर तहसील प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ तिलोई डॉ अजय सिंह सहित थाना अध्यक्ष मोहनगंज धीरेन्द्र कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को समझाते हुए आदेश के खिलाफ दूसरी अदालत में अपील करने की बात कही हैं।
कविता सिंह कविता सिंह बनाम राजेंद्र सिंह के मुकदमे में आए आदेश के बाद माया देवी पत्नी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पति की मृत्यु तेइस मार्च को हुई थी उसके 6 माह बाद कविता सिंह पत्नी अमित सिंह ने कूट रचित तरीके से रजिस्टर कार्यालय की मिली भगत से रजिस्टर्ड वसीयत बनवाकर प्राथमिक को भूमिहीन करने एवं दर-दर की ठोकरे खाने के लिए छोड़ दिया है और उसके उपरांत न्यायालय ने भी उन्हीं के पक्ष में आदेश करके मुझे भूमिहीन कर दिया है जिससे मेरी जिंदगी पार नहीं होगी इससे अच्छा है कि हम जीवित ही ना रहे इस संबंध में जिलाधिकारी अमेठी निशा अनंत ने बताया कि न्यायालय में चल रहे मुकदमे में सभी साक्षी एवं कागजातों के अवलोकन पर के अवलोकन पर आदेश किया गया है पीड़िता को अगले न्यायालय में जाने का सुझाव दिया गया है फिलहाल पुलिस ने पीड़िता को समझा बुझाकर घर भेज दिया है वहीं पीड़िता के तहसील में आत्मदाह का प्रयास करने पर तहसील प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

Related Articles

Back to top button