हमीरपुर : घर के बाहर पथराव करने व महिलाओं के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित पक्ष की महिलाओं ने बुधवार की देरशाम एसपी कार्यालय के बाहर जाम लगा दिया। जब पुलिस समझाने पहुंची तो महिलाएं उनसे भी भिड़ गईं। करीब आधा घंटे तक चले हंगामे के बाद सदर कोतवाल अनूप कुमार के समझाने के बाद महिलाएं शांत हुईं। जिसके बाद जाम खुला और आवागमन शुरू हो सका।
सदर कोतवाली के कलौलीतीर गांव निवासी विक्रम ने बताया कि बुधवार को उसकी पत्नी उर्मिला घर में अकेली थी। तभी पड़ोसी नन्हे सचान व उसके घर के लोगों ने पथराव करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। जिसकी सूचना पत्नी ने मां कमला को दी। जिस पर वह घर पहुंची और पथराव के लिए मना किया। इसी बीच नन्हे आदि लोगों ने मिलकर उसकी पत्नी व मां को घसीटकर पीटना शुरू कर दिया। वहीं घर के अन्य सदस्य जब पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की। शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने आरोपितों पर कोई कार्रवाई नही की। जिससे परेशान होकर पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय के सामने जाम लगा दिया। जिससे आवागमन बंद हो गया। सूचना पहुंचे कोतवाल ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच एक युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी देना शुरू कर दी। जिस पर पुलिस उसे हिरासत में लेने लगी। तभी कुछ महिलाएं पुलिस वालों से भी भिड़ गईं और धक्का मुक्की करने लगी। किसी तरह से कोतवाल ने महिलाओं को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराते हुए जाम खुलवाया। कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच खेतों का विवाद है। एक बार समझौता हो चुका है। इसके बाद भी विवाद किया जा रहा है। मारपीट संबंधी उन्हें कोई शिकायती पत्र नही मिला था। पीड़ित पक्ष जो तहरीर देगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।