हमीरपुर : मौदहा कोतवाली क्षेत्र के इचौली निवासी सोनेलाल पुत्र भवानीदीन प्रजापति महोबा डिपो में संविदा कर्मी पद पर कार्यरत है और महोबा में ही किराए के कमरे में रहता था। सोनेलाल की मां व लड़की की मां एक ही गांव की होने के कारण दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना रहा है l
लड़की ने थाना मौदहा में तहरीर देकर बताया की 23 दिसंबर 2024 को शाम सात बजे जब वह घर में अकेली थीं। तभी सोनेलाल तमंचा लेकर आया और धक्का मारकर अंदर उसे कर दिया और तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया व दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया और धमकी दी कि यदि किसी से कहा तो वीडियो वायरल कर दूंगा l लोकलाज के भय से उसने अपने परिजनों से नहीं बताया। फिर उसे वीडियो वायरल की धमकी दे लगातार शारीरिक शोषण करने लगा l जब उसने इससे कहा कि तुमने मुझे बर्बाद कर दिया अब मुझसे शादी कर लो तो गाली गलौज व मारपीट की फिर 18 मार्च को रात्रि दस बजे सोनेलाल व एक अज्ञात व्यक्ति आए और तमंचे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया व जान से मारने की धमकी दी l जिसकी सूचना मौदहा कोतवाली में दी है l इचौली चौकी प्रभारी रिंकू तिवारी ने बताया कि तहरीर मिलीं है जांचकर कार्यवाही की जायेगी। वही घटना की जानकारी देते हुए सीओ श्रेयस त्रिपाठी ने बताया की जांच कराई जा रही है, मामला शादी से संबंधित है शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।