GATE 2024: जारी टॉपर्स लिस्ट के अनुसार इतने उम्मीदवारों को पूरे 1000 गेट स्कोर हुए प्राप्त…

नई दिल्ली। गेट 2024 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलूरू ने अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षता परीक्षा 2024 के नतीजों की घोषणा हाल ही 16 मार्च को करने के बाद अब इस परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों सूची भी जारी कर दी है। संस्थान द्वारा सोमवार, 18 मार्च को जारी टॉपर्स लिस्ट के अनुसार कुल 26 उम्मीदवारों को पूरे 1000 गेट स्कोर प्राप्त हुए हैं।

इन विषयों में सबसे अधिक टॉपर
IISc द्वारा जारी गेट 2024 टॉपर्स लिस्ट के अनुसार ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल साइंसेस में सबसे अधिक 4 उम्मीदवारों को 1000 गेट स्कोर प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में भी 3 उम्मीदवारों को 1000 गेट स्कोर मिले हैं। पूरे अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में कुछ निम्नलिखित हैं:-

प्रतीक शेरके, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग – 1000 गेट स्कोर (75.67 रॉ मार्क्स)
संजीव सी एचार, बॉयोमेडिकल इंजीनियरिंग – 1000 गेट स्कोर (54.33 रॉ मार्क्स)
आकंक्षा एस, बॉयोटेक्नोलॉजी – 1000 गेट स्कोर (83 रॉ मार्क्स)
आदर्श राय, केमिकल इंजीनियरिंग – 1000 गेट स्कोर (73.33 रॉ मार्क्स)
पीयूष कुमार, कंप्यूटर साइंस एण्ड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी – 1000 गेट स्कोर (90 रॉ मार्क्स)

स्कोर कार्ड 23 मार्च को
दूसरी तरफ, IISc द्वारा 3, 4 और 10 व 11 फरवरी को आयोजित गेट 2024 परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड 23 मार्च जारी किए जाएंगे। अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को परीक्षा पोर्टल, gate2024.iisc.ac.in पर विजिट करके अपनी डिटेल से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना GATE 2024 स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button