हमीरपुर : मुजफ्फरनगर में पुलिस कर्मी के द्वारा शिक्षक की गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में सोमवार को शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया और नारेबाजी करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव समेत शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मुजफ्फरनगर में शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की एक सिपाही के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे शिक्षक समुदाय में रोष व्याप्त है। सोमवार को शिक्षकों को जैसे ही शिक्षक की हत्या के बारे में जानकारी हुई। उन्होंने मूल्यांकन कार्य ठप कर दिया और नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसकी जानकारी जब जिला विद्यालय निरीक्षक को मिली। तो वह दोनों मूल्यांकन केंद्रों में पहुंचे और शिक्षकों को समझाया। लेकिन शिक्षक आरोपित सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व शिक्षक के परिवार को आर्थिक मदद की मांग करते हुए प्रदर्शन करते नजर आए। सोमवार को कुछ ही कापियों का मूल्यांकन कार्य हो सका।