संयुक्त कार्यकर्ता बैठक में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
शुक्लागंज उन्नाव : लोकसभा चुनाव में उन्नाव में मतदान की तिथि 13 मई घोषित होने के बाद समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन करते हुए पूरी तरह अपनी ताकत झोकती नजर आ रही है। रविवार को शुक्लागंज के राजधानी मार्ग डीबी पैलेस में इंडिया गठबंधन को लेकर संयुक्त कार्यकर्ता बैठक की गई जिसमें इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन उपस्थिति रही। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन ने संयुक्त कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि मुझे इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी से उन्नाव का प्रत्याशी बनाया गया। पिछले 10 वर्षो से जनता के बीच समाजसेवी के रूप में मौजूद हूं अब आपके आशीर्वाद को आई हूं और मुझे अपने उन्नाव की जनता से पूरा विश्वास है कि इस बार मुझे आपका स्नेह और प्यार वोट के रूप में मिलेगा। जैसा कि आपको पता होगा कि पिछले 10 वर्षों से जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ने उन्नाव की जनता के साथ क्या किया ।
उन्नाव की मैं बेटी हूं की जनता का दर्द हमारा दर्द है उनके हर सुख और दुख की मैं साथी हूं। इस बार अपने उन्नाव की जनता से मेरी यही अपील है कि एक-एक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराए ताकि इंडिया गठबंधन को भारी बहुमत से जिताया जा सके 10 वर्षों से उन्नाव के लोगों की सेवा कर रही हूं और मुझे पता है कि इस बार मुझे उन्नाव की जनता सेवा के रूप में अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का कार्य उन्नाव की जनता करेगी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको एकजुट होकर देश के संविधान को बचाने के लिए अबकी बार मतदान करना है जात पात से हटकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाना है इंडिया गठबंधन महत्वपूर्ण गठबंधन है जिसमें हम सबको समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मिलकर इंडिया गठबंधन पर ज्यादा से ज्यादा वोट करना है और उन्नाव जिले की प्रत्याशी अन्नू टंडन को भारी बहुमत से जिताकर लोकसभा पहुँचाना है।
वहीं समाजवादी पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव यादव ने समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें इंडिया गठबंधन पर मजबूती से एक साथ होकर चुनाव को मजबूती से लड़ने का आवाहन किया कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की अपील की।
इंडिया गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में बनने वाली इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अन्नू टंडन को भारी बहुमत से जीताने का कार्य सभी कार्यकर्ताओं को करना है सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर मजबूती से ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन पर मतदान कराकर अखिलेश यादव, राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना है। इस मौके पर सुरेश पाल, वीरेंद्र शुक्ला, मिंटू निषाद, उमा लाल यादव शुभ गुप्ता दीपक यादव, अनिल निषाद, चंद्रपाल निषाद, विकास निषाद, राघवेंद्र कुशवाहा, इश्तियाक मन्ना, विक्रम सिंह भदौरिया, आजम खान, मनोज निषाद,वीरेंद्र यादव, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मयंक बाजपाई,मो० रईस कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष, संजय सिंह भदोरिया, पुत्तीलाल, संजय बाजपेई, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे