हमीरपुर : रविवार की सुबह कानपुर सागर हाईवे पर लगे जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रविवार का दिन होने के कारण स्कूली बच्चे इस जाम से बच गए। लेकिन चार घंटे तक लगे रहे इस जाम में सैकड़ों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रविवार की सुबह भी सजेती पुलिस ने आनूपुर के आगे भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए बरीपाल से रुट डायवर्ट कर दिया। जिसके कारण फिर से हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया। कुछ ही देर में यह जाम हमीरपुर भी पहुंच गया और लोगों को इस जाम की समस्या से जूझना पड़ा। सुबह करीब छह बजे से लगा यह जाम दस बजे पूरी तरह से खुल सका। इसी बीच यमुना पुल के ऊपर एक ट्रक भी खराब हो गया। जिसे हटाने के लिए यातायात टीम व पीएनसी की पेट्रोलिंग टीम को जूझना पड़ा और क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर वाहनों का संचालन करवाया।