नई दिल्ली। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए अहम सूचना है। इस शैक्षणिक सत्र के लिए बारहवीं परीक्षा के नतीजों का एलान जल्द ही किया जाएगा। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि परिणाम होली के पहले यानी कि 25 मार्च, 2024 से पहले घोषित हो सकते हैं। इसके अलावा, पिछले पैटर्न के आधार पर भी यही उम्मीद जताई जा रही है कि परिणाम 23 मार्च, 2024 से पहले जारी हो सकता है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर नजर बनाएं रखें।
बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने में कुछ दिन शेष
बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने के कुछ ही दिन शेष हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 20 से 24 मार्च के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है।
जानें अभी क्या है अपडेट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2023-24 की इंटरमीडिएट आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम्स की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा परीक्षाफल घोषणा की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है और परिणाम तिथि और समय की जानकारी के लिए अधिसूचना कभी भी जारी की जा सकती है।
क्या इस बार भी टूटेगा रिकॉर्ड?
बिहार बोर्ड द्वारा यदि 21 मार्च से पहले कक्षा 12 के नतीजे घोषित किए जाते हैं तो यह सबसे पहले परिणाम घोषित करने का रिकॉर्ड होगा।