बदायूं । निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई। आचार संहिता लागू होने के बाद शहर के साथ ही विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में अवैध रूप से लगाई गई राजनीतिक होर्डिंग्स और बैनरों की तरफ भी प्रशासन का ध्यान गया। प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतर गया और आचार संहिता के पालन कराने के लिए इन्हें उतारना शुरू करा दिया।
आचार संहिता लागू होते ही नगर के प्रमुख स्थानों पुलिस लांइस चौराहा, इन्द्रा चौक, लालपुल पंजाबी चौराहा, कचहरी रोड, आदि स्थानों पर नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस व नगर पालिका की टीम ने लगे बैनर, पोस्टर आदि को हटवाया। प्रशासनिक अमला ने आम लोगों से आचार संहिता लागू होने की बात बताते हुए नियमों का पालन करने पर जोर दिया। प्रशासन द्वारा नगर एवं क्षेत्र के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों और चट्टी- चौराहों पर लगे पोस्टर, बैनर समेत राजनीतिक दलों के प्रचार सामग्रियों को हटवाया। प्रशासन द्वारा देर शाम तक चट्टी- चौराहों से बैनर आदि हटाने का क्रम जारी रहा।