बदायूं : नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएड प्रशिक्षुओं के पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन स्काउट भवन पर जीवन जीने की कला के साथ टोली ध्वज, स्काउट ध्वज, राष्ट्रध्वज के अलावा पायनियरिंग का प्रशिक्षण दिया गया।
बीएड विभाग के प्रो. मनवीर सिंह ने स्काउट ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि युवाशक्ति से राष्ट्र सशक्त और समर्थ बनेगा।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग कम से कम साधनों में सुव्यवस्थित जीवन जीना सिखाती है। युवाओं को श्रेष्ठ नागरिक के रूप में तैयार भी कर रही है।
उन्होंने डूबते हुओं को बचाने, आग में फंसे लोगों को निकालने के अलावा गांठें-बंधन की ट्रेनिंग दी।
स्काउट संस्था के विजय कुमार, मु.असरार और नंदराम शाक्य ने शिविर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर आशीष सिंह, प्रदीप कुमार, शुभम सिंह, रोहित भारद्वाज, नितिन कुमार, उमाकांत, राजकमल, शिल्पी सिंह, मानसी सक्सेना, महिमा शर्मा, सोनम आदि मौजूद रहीं।