बदायूँ एवं प्रबन्ध निदेशक , संघ कार्यालय लखनऊ के कुशल मार्गदर्शन में चीनी मिल का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में चीनी मिल द्वारा 12.00 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई कर औसत चीनी पर्ता 9.93 प्रतिशत प्राप्त किया जा रहा है, जो विगत सत्र-2022-23 की तुलना में सत्र-2023-24 में 40 हजार कुन्तल अतिरिक्त चीनी का उत्पादन हुआ है जो कि एक एतिहासिक कीर्तिमान है।
चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2023-24 हेतुं दिनाँक 14-3-2024 को शासन से प्राप्त वित्तीय सहायता की धनराशि रू0 600.00 लाख का गन्ना कृषको को भुगतान करने के उपरान्त दिनाँक 13-2-2024 तक कृषको द्वारा आपूर्ति किये गये गन्ना मूल्य के विरूद्ध अब तक कुल धनराशि रू0 3362.04 लाख का गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है।
प्रधान प्रबन्धक द्वारा गन्ना आपूर्तिकर्ता कृषको से मिल को साफ-सुथरा, जड़, पत्ती, अगोला रहित ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की गई, जिससे चीनी पर्ता में बेहतर सुधार हो सके और कृषको को अधिक से अधिक गन्ना मूल्य भुगतान किया जा सके ।