नई दिल्ली। भारत सरकार ने लोगों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) शुरू किया है। यह योजना एक तरह का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है। इस स्कीम में लाभार्थी को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है।
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं कि इस स्कीम की पात्रता क्या है और योजना के फायदे क्या हैं।
क्या है पात्रता
इस योजना का लाभ गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को मिलेगा। यह स्कीम स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए शुरू किया गया है। इस स्कीम में वही लाभार्थी शामिल होंगे जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
- जिनका घर कच्ची दीवारों और कच्ची छत वाला केवल एक कमरा
- परिवार में 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच उम्र का कोई व्यस्क ना हो
- एससी/एसटी परिवार
- भूमिहीन परिवार
- दिहाड़ी मजदूर
योजना के फायदे
इस स्कीम में लाभार्थी को कार्ड मिलता है। लाभार्थी कार्ड के जरिये आसानी से सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना पांच लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता है। इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाया जाता है।
कैसे करें आवेदन
- आपको योजना के ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmjay.gov.in/) पर जाना है।
- अब आपको Am I Eligible के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद फोन नंबर और ओटीपी जनरेट के लिए वेरीफाई करना होगा।
- अब ओटीपी दर्ज करना होगा।
- इसके बाद नया वेबपेज पर राज्य, नाम, फोन नंबर और राशन कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद आप अपनी पात्रता को सर्च कर सकते हैं।
- अगर आप योजना के लिए पात्र हैं तो आपको अपने नजदीक के जनसेवा केंद्र पर जाना होगा।
- अब आपको योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना होगा।
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म भरकर उसमें दस्तावेज को अटैच करके जमा करना होगा।
- इसके कुछ दिनों के बाद आपको आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा।