उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चेयरमैन डीके गुप्ता को पार्टी की रीति नीति से कराया रूबरू
पीलीभीत l सुबह का भूला अगर शाम को वापस घर आ जाए तो उसे अपने अपनाने में कोई गुरेज नहीं l ऐसा ही एक मामला पीलीभीत जनपद के कस्बा बिलसंडा नगर पंचायत चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी से टिकट न मिल पाने की वजह से नाखुश निर्दलीय प्रत्याशी डीके गुप्ता ने पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी बिगुल बजाते हुए चुनाव मैदान पर धमाकेदार एंट्री मारी lऔर चुनावी समीकरणों को धराशाई कर रिकार्ड मतों से जीत हासिल की l
नगर पंचायत अध्यक्ष डीके गुप्ता को शुक्रवार को लखनऊ कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी की रीति नीति से अवगत कराते हुए सदस्यता ग्रहण कराई l इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बिलसंडा नगर पंचायत अध्यक्ष डीके गुप्ता को पार्टी को मजबूत एवं उच्च शिखर पर ले जाने की आशा जताते हुए बधाई दी l
बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी में पिछले तीन दशक से शामिल डीके गुप्ता को जब पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ाया इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी l और दिन रात एक करते हुए उनके द्वारा ताबड़तोड़ कई जन सभाएं की गई l उसी दौरान एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डीके गुप्ता ने कहा कि मेरी 30 साल की तपस्या का पार्टी ने मुझे यह सिला दिया कोई जलील ही होगा जो दोबारा पार्टी में जाएगा l डीके गुप्ता के द्वारा चुनावी मंच पर भारतीय जनता पार्टी की बगावत करने पर हाई कमान ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया निर्दलीय प्रत्याशी डीके गुप्ता के चुनाव चिन्ह रिक्शा ने मतदाताओं को पूरी तरह अपनी और आकर्षित कर लिया निर्दलीय प्रत्याशी डीके गुप्ता ने कद्दावर नेता अटल सिंह जायसवाल को हराकर और भारी बहुमत से विजय प्राप्त की l चुनाव जीतने के पश्चात राजनीति में मजबूत पकड़ रखने के उद्देश्य से नगर पंचायत अध्यक्ष डी के गुप्ता ने भाजपा के कद्दावर नेताओं से नजदीकियां बनाने के साथ-साथ भाजपा के आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बिलसंडा नगर पंचायत अध्यक्ष डीके गुप्ता को लखनऊ कार्यालय पर बुलाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई l भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वतंत्र देव सिंह ने पटका पहननाकर आशीर्वाद देते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए तन मन धन से लगने को कहा l इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक समेत भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे इस मौके पर भ्रघुराज सिंह, बिलसंडा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, संतोष वर्मा पत्रकार सुरेश जयसवाल अवनीश जायसवाल, विक्रम नरेश जायसवाल , सभासद सलीम मंसूरी ,जलालुद्दीन अंसारी, नाजिम शाह, रफीक अंसारी, रामकिशोर प्रजापति, सुनील शुक्ला, सुधांशु पाराशर, अधिवक्ता आशीष सक्सेना, सुधीर कुमार सक्सेना , विकेश जायसवाल, वैभव सक्सैना, अंसार मंसूरी, आनंद प्रजापति , समेत दर्जनों लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष डीके गुप्ता को भारतीय जनता पार्टी में पुनः वापस लिए जाने पर बधाइयां दी l