शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर चट्टी से सेमरी जाने वाले मार्ग पर स्थित देशी शराब की दुकान के समीप गुरुवार की देर शाम एक युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद नाराज परिजनों सहित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह देशी शराब की दुकान को यहां से हटाने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष ने मनियर- बांसडीह मुख्य मार्ग को नारायनपुर चट्टी पर जाम कर प्रदर्शन करने लगे। जिससे घंटो आवागमन बाधित रहा। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शांत कराने व जाम हटाने में जुटी रही।
महिलाओ का आरोप है कि शराब की दुकान होने के कारण महिलाए व पढ़ने जाने वाली छात्राओं को काफी परेशानी होती है।