हमीरपुर : रेप पीड़िता के परिवार से अत्याचार उत्पीड़न योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता दिलाने के नाम पर समाज कल्याण विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक के द्वारा पीड़िता के पिता से रुपये मांगने का आडियो प्रचलित होने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के द्वारा वरिष्ठ सहायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
थानाक्षेत्र सुमेरपुर के एक गांव में दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता के परिवार की ओर से समाज कल्याण विभाग में अत्याचार उत्पीड़न योजना के तहत आर्थिक सहायता के संबंध में आवेदन किया गया था। आवेदन के बाद समाज कल्याण विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक तुषार बाबू के द्वारा पीड़िता के पिता से रुपयों की मांग की गई थी। जिस पर पिता ने सोमवार को 50 हजार रुपये लेकर कार्यालय में आने की बात कही थी। रुपये का लेनदेन संबंधी यह आडियो इंटरनेट मीडिया में प्रचलित हो गया। जिसे स्वयं समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के द्वारा संज्ञान में लिया और विभागीय उपनिदेशक को प्रकरण की जांच के आदेश दिए थे।। उपनिदेशक कानपुर मंडल द्वारा स्थलीय जांच के बाद प्रथम दृष्टया जांच में शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण द्वारा रुपये मांगने वाले बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस कार्रवाई से विभाग में अफरा तफरी मची हुई है।