हमीरपुर : बुधवार की रात बेतवा पुल पर हुए हादसे के बाद वाहनों का एक बार फिर से लंबा जाम लग गया। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची टीमों ने क्रेन की मदद से ट्रकों को हटवाया।
सदर कोतवाली के बेतवा पुल पर बुधवार की रात नशे में कानपुर से कबरई जा रहे डंपर चालक ने गिट्टी लेकर आ रहे डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण हाईवे पर जाम लग गया। छोटी बड़ी सभी प्रकार की गाड़ियां इस जाम में फंस गई। यह जाम करीब 15 किलोमीटर लग गया। जाम की सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह, एनएचएआइ के पेट्रोलिंग आफीसर ललित प्रताप सिंह, देवेंद्र जायसवाल, पवन सिंह, सतोष चौधरी ने मौके पर पहुंचकर हाईड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटवाया। यह जाम आनुपुर से लेकर कुंडौरा तक करीब 13 किमी.लंबा लग गया। जिसे खुलवाने में टीमों को मशक्कत करनी पड़ी। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे जाम के झाम से हाईवे मुक्त हो सका और लोगों ने राहत की सांस ली।