लखनऊ। देश में सीएए लागू होने के बाद से उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को चेताया है। वहीं आज डीजीपी ने प्रदेश में होली-ईद और रमजान त्योहार को लेकर अलर्ट जारी किया है।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी की जाएगी और अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती होगी। डीजीपी मुख्यालय ने विभिन्न समुदायों से उनके त्योहार को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी मांगी है। इसके साथ ही अधिकारियों को होली और रमजान पर्व पर प्रदेश में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने का आदेश जारी किया गया है।