बाराबंकी। द्वारचार के दौरान डांस कर रहे कुछ बराती आपस में भिड़ गए। जनातियों ने बीच-बचाव की कोशिश तो बराती उनसे ही उलझ गए और विवाद बढ़ गया, लेकिन तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू किया। मौके से दोनों पक्षों के 12 लोगों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई। दोनों पक्षों पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
फतेहपुर कस्बे के मुहल्ला जोशी टोला निवासी रवींद्र जोशी के यहां सोमवार को बेटी की शादी थी और बहराइच से बरात आई थी। रात में द्वारचार और नाश्ते का कार्यक्रम चल रहा था, तभी नशे में धुत कुछ बराती डांस करते करते आपस में भिड़ गए। जनातियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो बराती उनसे ही भिड़ गए और दोनों पक्षों में हाथापाई व खींचतान होने लगी, जिसमें दो लोग चोटिल भी हो गए।
हालांकि, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची गई और स्थिति बिगड़ने से पहले दोनों पक्षों के करीब 12 लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आई। हालांकि, इस घटनाक्रम के बाद वैवाहिक कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विवाद कर रहे बराती एवं जनाती पक्ष के 12 लोगों पर शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई है।