अब अहोरवा भवानी धाम के नाम से जाना जायेगा अकबरगंज रेलवे स्टेशन

अमेठी । जिले की वर्तमान सांसद केंद्रीय मंत्री ईसमृति इरानी की पहल पर जिले आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं मालुम हो कि केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रेलवे स्टेशन के नाम बदलने को लेकर एक पत्र लिखा था जिसमें मिश्रौली, जायस, बनी कासिमपुर हॉल्ट और फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की गई थी। इसके साथ ही फुर्सतगंज एयरपोर्ट का नाम भी बदलने की मांग की गई थी जों रेल मंत्रालय द्वारा पूरी कर दी गई। जिसको जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं सहित समाजसेवी संस्थाओं ने केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

दरअसल कुछ दिन पहले प्रतापगढ़ सांसद संगमलाल गुप्ता के पत्र पर जिले के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए थे। उसके बाद केन्द्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखकर जिले के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की थी पत्र के अलावा सांसद स्मृति ईरानी ने उड्डयन मंत्री को भी एक पत्र लिखा था जिसमें जिले के एयरपोर्ट का नाम बदले जाने की मांग की गई थी उसमें मिश्रौली रेलवे स्टेशन का नाम कालिकन धाम, बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस धाम, जायस रेलवे स्टेशन का गुरु गोरक्षनाथ, कासिमपुर हाल्ट का नाम कवि जायसी के नाम पर जायस सिटी, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वर धाम, निहालगढ़ को महराजा बिजली पासी, अकबरगंज रेलवे स्टेशन का अहोरवा भवानी धाम, वरिसगंज रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान करने की मांग की गई थी जों कि पूरी कर दी गई।

Related Articles

Back to top button