पूर्व सांसद रामसागर रावत ने सपा कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
बाराबंकी। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को बढ़त दिलाने के साथ-साथ प्रत्याशी की जीत का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे हैदरगढ़ के संघर्षशील, जुझारू, कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से कई बार विपरीत परिस्थितियों में सकारात्मक परिणाम लाने का काम किया है। उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह को जी ने विधानसभा हैदरगढ़ मे नई सड़क चौराहे पर समाजवाद की पाठशाला पूर्व सांसद रामसागर रावत जी की अध्यक्षता में आयोजित इंडिया गठबंधन की संयुक्त बैठक मे उपस्थित दोनों पार्टियों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि विधानसभा हैदरगढ़ के कार्यकर्ता खुद को प्रत्याशी मानकर दिन रात मेहनत करते हुए प्रत्याशी और पार्टी को मजबूत करने का काम हमेशा करते आए हैं इन्हीं कार्यकर्ताओं ने मुझे विधायक और मंत्री बनाने का काम किया था इसलिए इन कार्यकर्ताओं पर मुझे पूरा भरोसा और विश्वास है, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को हैदरगढ़ विधानसभा से सबसे ज्यादा वोंटो से बढ़त दिलाकर संसद में भेजने का काम हम सबको करना है।
संयुक्त बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव इंडिया गठबंधन के संभावित प्रत्याशी तनुज पुनिया पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, पूर्व विधायक राम मगन रावत, पूर्व मंत्री नकुल दुबे कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, रितेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश मिश्रा सहित कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए गठबंधन को मजबूती प्रदान करते हुए गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की।