इन्हौना अमेठी । थाने का चार्ज मिलने के बाद नवागत प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने कार्यभार संभाल लिया उन्होंने कहा कि पीड़ितों को समय पर उचित न्याय दिलाने और गरीब, असहाय फरियादियों की पारदर्शिता पूर्वक फरियाद सुनकर उनको समय पर निष्पक्ष न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। आगे कहा कि थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त रखने व शांति व्यवस्था के सफल प्रयास करेंगे और किसी भी प्रकार का कानून के खिलाफ कार्य करने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना उनकी प्रथम वरीयता में शामिल हैं । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हरे प्रतिबंधित पेड़ों को बिना परमिट यदि किसी व्यक्ति ने पेड़ों पर आरा चलाया तो उस पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पत्रकार देश का चतुर्थ स्तंभ है यदि किसी भी व्यक्ति ने पत्रकारों से अभद्रता की तों उसे बख्शा नहीं जाएगा कानून अपना काम करेगा।