बलिया। बकरी चराने के दौरान हुई मारपीट के मामले में हरिहाकला निवासिनी रेशमी देवी ने रेवती थाने में तहरीर देकर गांव के ही दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में रविवार को थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि वादिनी की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर ली गयी है। पड़ताल की जा रही है।
बता दे कि हरिहाकला निवासिनी रेशमी देवी पत्नी सुनील प्रसाद बिन्द ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया हैं कि बीते नौ मार्च की सुबह मे बकरी चराने के दौरान हमारे पट्टीदार के बच्चे के साथ मेरे पुत्र राहुल बिन्द व अमन बिन्द से झगड़ा हो गया। जिसके बाद मेरे बच्चें को सनमतिया देवी पत्नी प्रभूनाथ व दिनेश बिन्द पुत्र प्रभुनाथ मिलकर मारने पीटने लगे। जब मैं अपने बच्चे को बचाने गयी तो ये लोग मुझे गाली देेते हुए मारना शुरू कर दिया। जिससे मैं घायल हो गयी। उन्होंने मुझे और और मेरे बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी है। वादिनी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।