गोंडा। जिले में जानकारी छिपाने वाले 68 मदरसों व मकतब की मान्यता जा सकती है। वहीं 11 मदरसा व मकतब संचालन ठप हो गया है। वहीं चार अन्य मदरसों के संचालन बंद करने की तैयारी है। इतना ही नहीं 68 मदरसों संचालकों ने यू-डायस पोर्टल पर पांच महीने बाद भी तालीम लेने वाले छात्रों की जानकारी नहीं दी है। वहीं फंडिंग समेत गतिविधियों पर एजेंसियां नजर गड़ाए हुए हैं।
जिले में कुल 507 मदरसे यू-डायस पोर्टल संचालित हो रहे हैं। वहीं छह राज्य अनुदानित मदरसा संचालित है। पिछले 21 सितंबर से मदरसों का आंकड़ा ऑनलाइन करने की तैयारी चल रही है। ऐसे में अब तक 68 मदरसों के छात्रों की आंकड़ा फीडिंग शुरू नहीं की गई है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 11 मदरसा संचालन पूरी तरह से ठप हो गया। इसके अलावा चार अन्य ने मदरसा व मकतब का संचालन जल्द बंद होगा। इन मदरसों में छात्र नहीं रह गए हैं।
माना जा रहा है कि संदिग्ध गतिविधियों वाले बड़ी संख्या में मदरसा संचालक अपनी जानकारी छिपाने रहे हैं। इन मदरसों में मजहबी शिक्षा के अलावा कट्टरपंथी तालीम सिखाई जा रही है। ऐसे में सरकार की सख्ती के बाद मदरसा संचालक कार्रवाई की जद से आने के लिए बंद करने की कोशिशें में हैं। जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि बच्चों को दूसरे जगह शिफ्ट कराया जा रहा है। इसके बाद जानकारी छिपाने वाले मदरसों की मान्यता ले ली जाएगी।
मजहबी तालीम वाले मदरसों पर एजेंसियों की नजर
जिले में आधुनिक व मजहबी शिक्षा वाले मदरसों व मकतबों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां नजर गड़ाए हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि एटीएस स्तर से 306 मदरसों की गतिविधियों पर नजर रखी गई है। मजहबी तालीम को लेकर मिलने वाले फंड समेत गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ऐसे में संदिग्ध गतिविधियों वाले मदरसों पर निदेशालय स्तर से कार्रवाई हो सकती है।
दो वर्षों में घट गए 3715 छात्र
ब्लॉक- घटे छात्र
बभनजोत-523
बेलसर-65
छपिया-56
करनैलगंज-70
हलधरमऊ- 319
इटियाथोक-145
झंझरी-1189
मुजेहना-176
नवाबगंज- 217
पंडरीकृपाल-127
परसपुर-31
रुपईडीह-194
तरबगंज- 364
नगर क्षेत्रों (करनैलगंज, गोंडा और नवाबगंज)-499
(स्त्रोत आंकड़ा- यू-डायस पोर्टल पर दर्ज आंकड़ा)
कटरा बाजार, मनकापुर और वजीरगंज के मदरसों में बढ़े छात्र
कटराबाजार, मनकापुर और वजीरगंज में 260 छात्र बढ़े हैं। वहीं वर्ष 2022-23 के 44875 मुकाबले 2023-24 में 3715 छात्र घटे हैं। वहीं गत वर्ष 41150 विद्यार्थी का आंकड़ा यू-डायस पोर्टल पर दर्ज किया गया है।
जल्द मान्यता प्रत्याहरण की होगी कार्रवाई
यू-डायस पोर्टल पर छात्रों का आंकड़ा न देने वाले शिक्षकों की जल्द मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी। यू-डायस पोर्टल पर फीडिंग की समय सीमा समाप्त होने के बाद पोर्टल चल रहा है। ऐसे में स्टूडेंट प्रोफाइल शुरू न करने वाले मदरसों व मकतबों पर कार्रवाई की जाएगी।