हमीरपुर : सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूली बच्चों से स्कूल के बाहर लगे एक हैंडपंप से बाल्टियों में पानी भरवाकर स्कूल में भिजवाया जा रहा है।
मौदहा विकासखंड के भैंस्ता गांव के परिषदीय विद्यालय में बच्चों के द्वारा पढ़ाई के समय उनसे काम कराए जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रचलित हो रहा है। इस वीडियो में बच्चे खाली बाल्टी लेकर विद्यालय के बाहर सड़क पारकर हैंडपंप से पानी भरने के बाद विद्यालय में जाते नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर विद्यालय की शिक्षक उनको निर्देशित भी कर रही हैं। इसे लेकर एक बार फिर बेसिक शिक्षा विभाग पर सवालिया निशान उठने लगे हैं। इस संबंध में बीएसए आलोक सिंह ने बताया कि प्रचलित वीडियो संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।