अधिवक्ताओं ने लोक अदालत का किया बहिष्कार, मायूस लौटे वादकारी

हमीरपुर : अधिवक्ताओं ने 19वें दिन भी अपनी हड़ताल को जारी रखा और राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए लोक अदालत में शामिल होने आए वादकारियों व अधिकारियों को वापस कर दिया।
शनिवार की सुबह अधिवक्ताओं ने हर तरफ लोक अदालत के बहिष्कार करने संबंधी बैनर लगाना शुरू कर दिया था। कोई भी वादकारी किसी भी गेट से न जा सके। इसके लिए सभी गेटों के बाहर अधिवक्ताओं की टोली बैठी रही और वाहनों को आगे लगाकर बैरीकेडिंग कर दी। लोक अदालत ठप होने की सूचना मिलने पर सदर एसडीएम पवन प्रकाश पाठक व सीओ राजेश कमल अधिवक्ताओं को समझाने पहुंचे। लेकिन उन्होंने किसी की भी नही सुनी और जमकर नारेबाजी करते हुए पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस हड़ताल में बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश की सदस्य पद की प्रत्याशी ज्योति राणा एडवोकेट भी शामिल हुईं। जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अध्यक्ष फूलसिंह व राजेंद्रवीर सिंह चौहान ने मांगें पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने का एलान किया। साथ ही क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में बदलने की चेतावनी दी। संचालन महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला ने किया। इस मौके पर सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए सदर कोतवाली समेत महिला थाना व अन्य कई थानों का पुलिस बल तैनात रहा।

Related Articles

Back to top button