शिक्षक का स्कूल में रील बनाते वीडियो वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

हमीरपुर : शुक्रवार को अमिरता गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक की रील सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसे संज्ञान में लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विकासखंड सुमेरपुर के अमिरता गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राजबहादुर दक्ष की रील इस समय इंटरनेट मीडिया में जमकर प्रचलित हो रही है। जिसमें वह हमारे जैसे शौक मत पालो बेटा, हमारी अदाएं हम पर ही जंचती है डायलाग पर हाथ हिलाकर रील बनाते नजर आ रहे हैं। सरकारी कर्मियों को ड्यूटी के दौरान रील बनाने का शौक कम नही हो रहा है। वहीं इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सुमेरपुर के बीइओ को जांच के आदेश कर दिए हैं। बीएसए ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई का जाएगी।

Related Articles

Back to top button